HomeNEW UPDATE10th 12th result date 2024

10th 12th result date 2024

10th 12th result date 2024

MPBSC 10th and 12th result ka aap sabhi ko besabri se intjar he aap ko batate huye mujhe khushi ho rhi he ki 10th 12th mp bord result jaldi hi jari hone wale he jo ki ham aap ko aage ki jankari me bata rahe honge 

MP BORD 10TH AND 12TH RESULT 

एमपी बोर्ड के छात्रों का इंतजार बस खत्म होने वाला है। माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश कक्षा 10 का रिजल्ट और कक्षा 12 का रिजल्ट जारी करने वाला है। लेकिन आप परेशान न हों। क्योंकि MPBSE 10th 12th Result 2024 जारी होने की तारीख और समय की जानकारी पहले दी जाएगी। एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट ऑनलाइन mpresults.nic.in पर जारी होगा। लेकिन एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 डेट टाइम की सूचना सबसे पहले 

MPBSE MP Board Result 2024 LIVE Updates: मध्य प्रदेश बोर्ड जल्द ही 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे घोषित करने वाला है. एमपी बोर्ड अप्रैल महीने में ही 5वीं, 8वीं बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए 26 लाख से ज्यादा छात्रों और 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए 16 लाख से ज्यादा छात्रों का परिणाम घोषित करने वाला है. 

एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2024 5 फरवरी से 28 फरवरी तक और 12वीं बोर्ड परीक्षा 6 फरवरी से 5 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी. परीक्षा में उपस्थित हुए सभी छात्रों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है, जो अप्रैल के तीसरे सप्ताह में खत्म होने वाला है.

पिछले साल (2023 में) मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं का रिजल्ट में इन पांच जिलों के छात्रों का पास प्रतिशत सबसे अच्छा रहा था.

नरसिंहपुर : 79.46%

नीमच : 73.14%

मंडला : 67.77%

मंदसौर : 67.55%

अनूपपुर : 66.95%

MP Board Result Kab Aayaga? ये है संभावित तारीख

मध्य प्रदेश 10वीं, 12वीं से पहले 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो चारों बोर्ड परीक्षा के परिणाम 15 से 20 अप्रैल के बीच कभी भी जारी किए जा सकते हैं. हालांकि बोर्ड ने अभी रिजल्ट जारी करने तारीख और समयकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. बोर्ड जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकता है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र https://espertlearner.com/पर आसानी से अपनी प्रोविजनल मार्कशीट चेक कर सकेंगे.

MP board result 2024(10th/12th) एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 को 20 अप्रैल के दिन दोपहर 2 बजे जारी किया जा सकता है। परिणाम जारी होने के बाद लिंक को एक्टिव कर दिया जाएगा

how to check 10th 12th result

Students who have appeared for this examination can check their results by visiting the official websites, mpresults.nic.in and mpbse.nic.in, once out. Students will be able to check the result using the roll number and application number mentioned on the admit card

MPBSE MP Board 10th 12th Result 2024: एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट और एमबी बोर्ड 12वीं रिजल्ट जल्द से जल्द जारी होने वाला है।नतीजे mpresults.nic.in और mpbse.nic.in के अलावा https://espertlearner.com/ वेबसाइट पर जाकर चेक किए जा सकेंगे। अभी तक की लेटेस्ट अपडेट्स के अनुसार कहा जा रहा है कि मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ( एमपी बोर्ड ) कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट आज जारी नहीं करेगा, रिजल्ट 20 अप्रैल के बाद ही घोषित हो सकता है। आपको बता दें कि  एमपी बोर्ड के करीब 16 लाख स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार है। इस साल 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में ​​9,92,101 छात्र एवं 7,48,238 छात्राएं शामिल हुए। 10वीं में 476339 छात्राएं व 515762 छात्र सम्मिलित हुए। 12वीं में 361360 छात्राएं और 386878 छात्र सम्मिलित हुए। पूरे प्रदेश में कुल 7,501 परीक्षा केंद्र बनाए गए। एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी से 28 फरवरी तक हुई और 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी से 5 मार्च तक हुई।यहां मिलेगा एमपी बोर्ड का रिजल्ट mpresults.nic.in, mpbse.nic.in, mpbse.mponline.gov.in यहां से करें चेक

रिजल्ट से जुड़ी हर अपडेट यहां देखें-

एमपी बोर्ड रिजल्ट यहां चेक कर सकेंगे।https://www.mpbse.nic.in/

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments