HomeBlogEXAM IMPORTENT 100 General knowledge question

EXAM IMPORTENT 100 General knowledge question

❝ पंचायती राज व्यवस्था ❞General knowledge question

भारतीय संविधान के किस भाग में पंचायती राज से सम्बन्धित प्रावधान है? – भाग – 8 में

भारतीय संविधान के किस भाग में नगरपालिकाओं से सम्बन्धित प्रावधान है? – भाग-9 क में

संविधान के किस भाग में ग्राम पंचायतों की स्थापना की बात कही गई है? – भाग-4 में

भारतीय संविधान के अनुच्छेदों में से कौन-सा अनुच्छेद राज्य सरकारों को ग्राम पंचायतों को संगठित करने का निर्देश देता है? – अनुच्छेद 40

संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची में सम्मिलित है – पंचायतों का कार्यक्रम

पंचायती राज प्रणाली किस पर आधारित है? – सत्ता के विकेन्द्रीकरण पर

पंचायती राज प्रदान करता है- स्थानीय स्तर पर लोकतांत्रिक प्रशासन

पंचायती राज का प्रधान लक्ष्य है। – ग्रामवासियों में शक्ति का विकेन्द्रीकरण

पंचायती राज का मुख्य उद्देश्य है बनाना – जनता को विकासमूलक प्रशासन में भागीदारी योग्य

73वें संशोधन का सम्बन्ध किससे है? – पंचायती राज अधिनियम से

73वाँ संविधान संशोधन सम्बन्धित है – पंचायती राज प्रणाली से

भारत में किसके अन्तर्गत पंचायती राज प्रणाली की व्यवस्था की गई है? – नीति-निदेशक सिद्धान्त

किस संवैधानिक संशोधन द्वारा पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया गया है ? -73वाँ के

73वें संविधान संशोधन के अनुसार पंचायती राज संस्थाओं में अध्यक्ष कम-से-कम कितने पद महिलाओं के लिए आरक्षित किये गये हैं? – एक तिहाई

पंचायती राज विषय है

(a) समवर्तीसूची पर

(b) केन्द्र की सूची पर

(c) राज्य की सूची पर

(d) रोषाधिकारी की सूची पर

UP Lower Sub (Pre) 2016

उत्तर-(c)

भारत में त्रिस्तरीय पंचायती राजव्यवस्था की सिफारिश की थी

(a) अशोक मेहता समिति ने

(b) बलवंत राय मेहता समिति ने

(c) जी. वी. के. राव समिति ने

(d) एल. एम. सिंघवी समिति ने

MP PCS (Pre) 2014 IAS (Pre) 2005

उत्तर-(b)

जिस समिति की अनुशंसा पर देश में पंचायती राज’ लागू किया गया, उसके प्रमुख थे

(a) जीव राज मेहता

(b) बलवंत राय मेहता

(c) श्री मन्नारायण

(d) जगजीवन राम

Uttarakhand UDA/LDA (Mains) 2007

उत्तर-(b)

अक्टूबर 1995 में पंचायत राज भारत में सर्वप्रथम आरम्भ किया गया

(a) राजस्थान में

(b) तमिलनाडु में

(c) केरल में

(d) कर्नाटक में

IAS (Pre) 2009

उत्तर- (a)

प्रथम पंचायती राजव्यवस्था का उद्घाटन पं. जवाहरलाल नेहरू के द्वारा 2 अक्टूबर 1957 को किया गया था

(a) साबरमती में

(b) वर्धा मे

(C) नागौर में

(d) सीकर मे

UP PCS (Pre) 1994 General knowledge question

उत्तर- (c)

73वीं संविधान संशोधन के प्रावधानों को समाज के किस वर्ग को सत्ता हस्तांतरण की दृष्टि से ऐतिहासिक कदम माना जाता है? – महिला वर्ग

पंचायत के चुनाव कराने हेतु निर्णय किसके द्वारा लिया जाता है ? – राज्य सरकार के

पंचायती राज प्रथम प्रवर्तित किया गया – राजस्थान में

भारत में सबसे पहले राजस्थान में पंचायती राज की स्थापना किस वर्ष हुई? -1959

देश में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था को किन राज्यों में सर्वप्रथम अपनाया गया ? – राजस्थान एवं आन्ध्र प्रदेश में

वह राज्य जिसने सबसे पहले पंचायती राज स्वीकार किया था

(a) उत्तर प्रदेश

(b) बिहार

(c) गुजरात

(d) राजस्थान

UP PCS (Pre) 2012

UP PCS (Mains) 2003

उत्तर- (d)

पंचायती राज की अनुशंसा किसने की ?

(a) भारत सरकार अधिनियम, 1935

(b) क्रिप्स मिशन, 1942

(c) भारत का स्वतंत्रता अधिनियम, 1947

(d) बलवंत राय मेहता समिति की रिपोर्ट, 1951

UP PCS (Mains) 2010

UP UDA/LDA (Pre) 2006

उत्तर- (d)

त्रिस्तरीय पंचायती राज प्रणाली स्थापित करने की अनुशंसा सर्वप्रथम किसके द्वारा की गई थी ?

(a) अशोक मेहता समिति द्वारा

(b) एल. एम. सिंघवी समिति द्वारा

(c) बलवंत राय मेहता समिति द्वारा

(d) सरकारिया आयोग द्वारा

UP PCS (Mains) 2012

Chhattisgarh PCS (Pre) 2008

उत्तर-(c)

भारत में पंचायती राज व्यवस्था सर्वप्रथम राजस्थान और ….में आरम्भ की गई। – आन्ध्र प्रदेश

प्रथम पंचायती राज व्यवस्था का उद्घाटन पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा 2 अक्टूबर, 1959 को कहाँ किया गया था? – नागौर में

सामुदायिक विकास कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था – विकास में जनता का सहयोग सुनिश्चित करना

भारत सरकार द्वारा सामुदायिक विकास योजना की शुरुआत की गई – 2 अक्टूबर 1953 को

सामुदायिक विकास कार्यक्रम की असफलता का कारण है – अशिक्षा

पंचायती राज की दृष्टि से महत्वपूर्ण प्रतिवेदन है – बलवन्त राय मेहता समिति प्रतिवेदन

लोकतांत्रिक विकेन्द्रीकरण का सुझाव दिया गया – बलवन्त राय मेहता द्वारा

लोकतांत्रिक विकेन्द्रीकरण की योजना प्रस्तुत करने वाली समिति है – सादिक अली समिति

पंचायती राज की अनुशंसा की गई – बलवन्त राय मेहता समिति 1957 द्वारा

जिस समिति की सिफारिश पर भारत में पंचायती राज की स्थापना की गई, उसका अध्यक्ष कौन था ? – बलवन्त राय मेहता

भारतवर्ष में मताधिकार की आयु को किस ढंग से 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष किया गया ? – संवैधानिक संशोधन द्वारा
किस संवैधानिक संशोधन द्वारा मताधिकार की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गई ? – 61वें संविधान संशोधन के द्वारा
भारतीय संविधान के संशोधनों में से कौन-सा संशोधन केन्द्रीय मंत्रिमण्डल के आकार को सीमित करता है? – 91वाँ संशोधन 
91वाँ संविधान संशोधन विधेयक मंत्रिपरिषद् को कितना प्रतिशत तक सीमित करने के लिए जारी किया गया है? -15%
42 वें संविधान संशोधन द्वारा जोड़ा गया नया अनुच्छेद संबंधित है। – मूल कर्तव्यों से
संवैधानिक संशोधन में से कौन-से राज्यों से निर्वाचित होने वाले लोकसभा के सदस्यों की संख्या में वृद्धि करने से सम्बन्धित है? – 7वाँ और 31वाँ 
संविधान का 93वाँ संशोधन विधेयक (Bill) संबंधित है – 6 से 14 वर्ष की बीच की आयु के बच्चों को निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा से
42वाँ संविधान संशोधन विधेयक सम्बन्धित है – नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों से 
73वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1993 निर्दिष्ट करता है – देश में मजबूत एवं जीवंत पंचायती राज संस्थाओं की बुनियाद रखना
भारत के संविधान में मौलिक कर्तव्य किस संविधान संशोधन के द्वारा जोड़ा गया है? – 42वें संशोधन अधिनियम
14 अगस्त, 2007 को संसद द्वारा भारतीय संविधान में संशोधन के उपरान्त अब अनुसूचित जाति की सूची में जातियों की संख्या कितनी है ? – 1,206 
भारत के संविधान के 44वें संशोधन द्वारा किस अधिकार को मौलिक अधिकार की श्रेणी से हटा दिया गया – सम्पत्ति
संविधान संशोधनों में से कौन-सा एक बताता है कि मंत्रिमण्डल में कुल मंत्रियों की संख्या प्रधानमंत्री को सम्मिलित करते हुए लोकसभा के कुल सदस्यों की संख्या के पन्द्रह प्रतिशत से अधिक नहीं होगी ? – 91वाँ
संविधान संशोधन अधिनियमों में से किस एक के अन्तर्गत भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची में चार भाषाएँ जोड़ी गईं, जिनसे उनकी संख्या बढ़कर 22 हो गई ? – संविधान (बायानवेवां संशोधन) अधिनियम 
संविधान संशोधन अधिनियमों में से किस एक में यह प्रावधान है कि केन्द्र और किसी राज्य में मंत्रिपरिषद् का आकार क्रमशः लोकसभा के सदस्यों की कुल संख्या व उस राज्य की विधानसभा के सदस्यों की कुल संख्या के 15% से अधिक नहीं होगा ? – 91वां
104वाँ संविधान संशोधन विधेयक किससे सम्बन्धित था ? – निजी शिक्षा संस्थानों में सामाजिक तथा आर्थिक दृष्टि से पिछड़े वर्गों के लिए कोटा प्रदान करने से
कौन-सा संवैधानिक संशोधन राज्यों से चुने जाने वाले लोकसभा के सदस्यों की संख्या बढ़ने से सम्बन्धित है ? – सातवाँ और इक्कीसवाँ 
किस संशोधन विधेयक द्वारा भारतीय संविधान में नागरिकों के मूल कर्तव्यों को शामिल किया गया ? – 42वाँ संशोधन विधेयक
भारतीय संविधान में किस संविधान के परिणामस्वरूप सम्पत्ति का अधिकार मूल अधिकारों की सूची से हटा दिया गया है? – 44वें संशोधन द्वारा
भारत के संविधान में प्रथम संशोधन हुआ था – 1951 में
किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम के द्वारा सिक्किम को भारतीय राज्य प्रणाली का अभिन्न अंग स्वीकार किया गया ? – 36वें संशोधन
किस संविधान संशोधन अधिनियम के अन्तर्गत भूतपूर्व देशी राजाओं के प्रिवीपर्स को समाप्त कर दिया गया ? – 26वाँ
भारतीय संविधान के किस संशोधन के द्वारा स्पष्ट रूप से यह व्यवस्था दी गई है कि भारत के राष्ट्रपति मंत्रिपरिषद की सलाह को मानने के लिए बाध्य है? – 42वें
भारतीय संविधान के अधिकांश उपबन्धों का संशोधन किया जा सकता है. – अकेली संसद द्वारा
वर्ष 2012 का 97 वाँ संविधान संशोधन अधिनियम किस विषय से सम्बन्धित – सहकारी समितियों (co-operative societies) के गठन एवं क्रिया-कलाप से है

भारत में त्रिस्तरीय पंचायती राजतंत्र की सिफारिश की थी – बलवन्त राज मेहता समिति ने

अशोक मेहता समिति किससे सम्बन्धित था? – पंचायती राज से

1977 में पंचायती राज व्यवस्था की समीक्षा के लिए गठित समिति की अध्यक्षता किसने की थी ? – अशोक मेहता ने

पंचायती राज संस्थाओं के निम्नतर स्तर पर कौन है? – ग्राम सभा व पंचायत

ग्राम पंचायत का निर्वाचन कराना निर्भर करता है – राज्य सरकार पर

खण्ड स्तर (Block level) पर पंचायत समिति है – प्रशासनिक प्राधिकरण

पंचायती राज विषय है. – राज्य सूची में

पंचायतों के द्वारा कौन-सा कर वसूला जाता है? – स्थानीय मेलों पर कर

पंचायत स्तर पर राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व कौन करता है? – पंचायत सेवक

पंचायती राज को किसके स्वशासन की इकाई के रूप में संगठित किया गया – राज्य के नीति निर्देशक तत्व के

पंचायत चुनाव के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा होनी चाहिए – 21 वर्ष

पंचायती राज के कार्यक्षेत्र में नहीं आता है? – माध्यमिक शिक्षा

पंचायती राज संस्थान के अधिकतम आय का स्रोत है – सरकारी अनुदान

पंचायती राज संस्थाएँ अपनी निधि हेतु निर्भर है – सरकारी अनुदान पर

4 ग्राम पंचायतों की आय का स्रोत कौन-सा है? – मेला एवं बाजार कर

एक विकास खण्ड पर पंचायत समिति होती है। – एक प्रशासकीय अधिकरण

यदि पंचायत भंग होती है, तो किस अवधि के अन्दर निर्वाचन होंगे ? – 6 माह

भारत में पहला नगर निगम कहाँ स्थापित हुआ था ? – चेन्नई में

भारत में पंचायती राज प्रणाली का शुभारम्भ कब और कहाँ हुआ ? – 2 अक्टूबर, 1959, नागौर में

1957 में किस समिति ने भारत में त्रिस्तरीय पंचायती राज की सर्वप्रथम सिफारिश की थी ? – बलवंत राय मेहता समिति ने

प्रजातांत्रिक विकेन्द्रीकरण पर्याय है – पंचायती राज का

पंचायती राज प्रणाली कहाँ नहीं है? – अरुणाचल प्रदेश में

भारत में सही मायने में स्थानीय स्वशासन का जनक किसे कहा जाता है? – लॉर्ड रिपन को

पंचायती राज प्रणाली में ग्राम पंचायत का गठन होता है- ग्राम स्तर पर

पंचायती राज संस्थाओं के उच्चतम स्तर पर कौन है? – जिला परिषद्

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments