HomeGK/GS knowledgeIndian Army Military Exercise /प्रथम स्पीकर जिनके विरुद्ध लोकसभा में अविश्वास का...

Indian Army Military Exercise /प्रथम स्पीकर जिनके विरुद्ध लोकसभा में अविश्वास का प्रस्ताव लाया गया था

(Indian Army Military Exercise)

1.इंद्र – रूस और भारत
2.मैत्री – थाईलैंड और भारत
3.सूर्य किरण – नेपाल और भारत
4.हैंड इन हैंड – चीन और भारत
5.प्रबल दोस्तीक – कजाखस्तान और भारत
6.नोमैडिक एलिफैंट – मंगोलिया और भारत
7.खन्‌जर – किर्गिस्तान और भारत
8.खान क्वेस्ट – मंगोलिया और भारत
9.सैल्वेक्स – USA और भारत
10.मित्र शक्ति – श्रीलंक और भारत
11.अजय योद्धा – यूके और भारत
12.युद्ध अभ्यास – USA और भारत
13.वज्र प्रहार – USA और भारत
14.एकुवेरिन – मालदीव और भारत
15.संप्रति – बंगालदेश और भारत
16.बोल्ड कुरुक्षेत्र – सिंगापुर और भारत
17.अग्नि योद्धा– सिंगापुर और भारत
18.चीन इंडिया संयुक्त – चीन और भारत
19.गरुड़ शक्ति – इंडोनेशिया और भारत
20.अल नागह – ओमान और भारत
21.विनबैक्स – वियतनाम और भारत
22.इम्बाक्स – म्यांमार और भारत
23.लमित्ये – सेशेल्स और भारत

प्रथम स्पीकर जिनके विरुद्ध लोकसभा में अविश्वास का प्रस्ताव लाया गया था

(a) बी. आर. जाखड़

(b) जी. वी. मावलंकर

(c) हुकुम सिंह

(d) के. एस. हेगड़े

UP Lower Sub (Spl) Pre) 2004

UP PCS (Pre) 2000

उत्तर-(b)

भारतीय संघ का मंत्रिपरिषद् सामूहिक रूप से जिम्मेदार होता है – लोकसभा के लिए

स्वतंत्र भारत के प्रथम मंत्रिमण्डल में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री कौन थे ? – मौलाना अबुल कलाम आजाद

कैबिनेट मिशन (1945 ई.) के प्रस्ताव पर गठित अन्तरिम मंत्रिमण्डल

मंत्री विभाग

जवाहरलाल नेहरू – कार्यकारी परिषद् के उपाध्यक्ष, विदेशी मामले तथा राष्ट्रमण्डल

वल्लभ भाई पटेल – गृह सूचना तथा प्रसारण

बलदेव सिंह – रक्षा

जान मथाई – उद्योग तथा आपूर्ति

सी राजगोपालाचारी – शिक्षा

सी. एच भामा – कार्य खान एवं बन्दरगाह

राजेन्द्र प्रसाद – खाद्य एवं कृषि

आसफ अली – रेलवे

जगजीवन राम – श्रम

आई. आई. चुन्दरीगर – वाणिज्य

अब्दुल खाँ नश्तर – संचार

जोगेन्द्र नाथ मंडल – विधि

गजान्तर अली खाँ – स्वास्थ्य

[8:57 am, 23/4/2024] CDT.Manish Birla: ❝ संघीय मंत्रिपरिषद् ❞

मंत्रिपरिषद् का अध्यक्ष कौन होता है? – प्रधानमंत्री

कौन व्यक्ति मंत्रिपरिषद् का सदस्य हो सकता है? – संसद का सदस्य

क्या राज्यसभा में मनोनीत व्यक्ति मंत्रिपरिषद् का सदस्य बन सकता है? – हाँ

मंत्रिपरिषद् के सदस्यों को पद की गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है? – राष्ट्रपति

मंत्रिपरिषद् का कोई सदस्य संसद के किसी सदन का सदस्य न होते हुए अधिक से अधिक कितने दिनों तक मंत्री पद पर बना रह सकता है? – 6 माह

मंत्रिपरिषद् में शामिल होते हैं – प्रधानमंत्री एवं अन्य मंत्री

मंत्रिपरिषद् में कितने स्तर के मंत्री होते हैं? – 3

मंत्रिपरिषद् में वरीयता की दृष्टि से मंत्रियों का सही क्रम क्या है? – कैबिनेट मंत्री > राज्य मंत्री > उपमंत्री

मंत्रिपरिषद् व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होता है – राष्ट्रपति के प्रति

संघीय मंत्रिपरिषद के मंत्री उत्तरदायी होते हैं – केवल लोकसभा के प्रति

भारत में वह मंत्री जो संसद के दोनों में से किसी सदन का सदस्य नहीं है, उसे मंत्री के पद से मुक्त हो जाना पड़ता है – 6 माह बाद

भारतीय संविधान के प्रावधानों में से कौन-सा प्रावधान मंत्रिपरिषद् की नियुक्ति तथा पदच्युति को विवेचित करता है?

  • अनु. 75

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 74 और 75 किन विषयों पर विचार करते है? – मंत्रिपरिषद्

भारत में मंत्रिपरिषद के अधिकतर सदस्य लिए जाते हैं – लोकसभा से

मंत्रिमंडल का गठन कौन करता है? – सिर्फ केन्द्रीय मंत्रीगण

केन्द्र सरकार में राज्यमंत्री की क्या स्थिति है? – वह केन्द्र सरकार का ऐसा मंत्री होता है जो कि मंत्रिमण्डल का सदस्य नहीं होता है

स्वतन्त्रता के पश्चात् मंत्रिपरिषद् के खिलाफ पहला अविश्वास प्रस्ताव कब लाया गया था ? – 1963 में

सामूहिक रूप से मंत्रिपरिषद किसके प्रति उत्तरदायी होता है? – लोकसभा के

यदि कोई मंत्री राज्यसभा का सदस्य है तो क्या वह लोकसभा में अपना वक्तव्य दे सकता है? – हाँ

राजनीतिक शब्दावली में शून्यकाल’ का अर्थ क्या होता है? – प्रश्न – उत्तर सत्र

भारतीय गणराज्य में वास्तविक कार्यकारी प्राधिकार किसके पास होता है? – मंत्रिपरिषद् के

जो व्यक्ति सांसद न हो, क्या उसे मंत्री नियुक्त किया जा सकता है ? – हाँ, पर उसे 6 महीनों के भीतर संसद सदस्य बनना होगा

स्वतन्त्र भारत की प्रथम मंत्रिपरिषद में प्रधानमंत्री सहित कुल कितने सदस्य थे? – 36

स्वतन्त्र भारत की प्रथम मंत्रिपरिषद में शामिल एकमात्र महिला मंत्री कौन – राजकुमारी अमृत कौर

स्वतन्त्र भारत के प्रथम प्रतिरक्षा मंत्री कौन थे? – सरदार बलदेव सिंह

स्वतन्त्र भारत के प्रथम गृहमंत्री कौन थे ? – सरदार वल्लभ भाई पटेल

संघीय मंत्रिपरिषद् में पदत्याग करने वाला पहला मंत्री कौन था ? – श्यामा प्रसाद मुखर्जी

कौन-सा प्रस्ताव भारत में मंत्रिपरिषद् रख सकती है? – विश्वास प्रस्ताव

कौन-सा भारत में प्रशासन पर विधायी नियन्त्रण का एक साधन नहीं है? – सदन का विघटन

Q जो व्यक्ति संसद का सदस्य नहीं है, केन्द्रीय मंत्री रह सकता है ?

(a) एक वर्ष

(b) छह माह

(c) तीन माह

(d) एक माह

UP PCS (Mains) 2015

UP PCS (Pre) 1993

उत्तर-(b)

Q मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से निम्न में से किसके प्रति उत्तरदायी है?

(a) प्रधानमंत्री के प्रति

(b) राष्ट्रपति के प्रति

(c) राज्यसभा के प्रति

(d) लोकसभा के प्रति

Uttarakhand PCS (Pre) 2012

उत्तर- (d)

Q निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रस्ताव भारत में मंत्रिपरिषद रख सकती है?

(a) अविश्वास प्रस्ताव

(b) भर्त्सना प्रस्ताव

(c) स्थगन प्रस्ताव

(d) विश्वास प्रस्ताव

UP PCS (Mains) 2010

उत्तर- (d)

Q मंत्रिपरिषद् के विरुद्ध ‘अविश्वास प्रस्ताव’ लाने के लिए लोकसभा के सदस्यों की संख्या होनी चाहिए

(a) 30

(b) 40

(c) 50

(d) 60

UP PCS (Mains) 2013

उत्तर-(c)

Q लोकसभा और राज्यसभा में गणपूर्ति संख्या है

(a) कुल सदस्य संख्या का 1/5

(b) कुल सदस्य संख्या का 1/6

(c) कुल सदस्य संख्या का 1/10

(d) कुल सदस्य संख्या का 1/8

UP Lower Sub (Spl) (Pre) 2008.

UP PCS (Mains) 2006

UP PCS (Mains) 2004

उत्तर-(c)

Q भारत में किस राज्य का लोकसभा और राज्यसभा में प्रतिनिधित्व सर्वाधिक है?

(a) उत्तर प्रदेश

(b) मध्य प्रदेश

(c) पश्चिम बंगाल

(d) उत्तर प्रदेश

UP PCS (Mains) 2012

UP PCS (Pre) 1995

उत्तर- (a)

लोकसभा का पहला आम चुनाव कब हुआ था?

(a) 1949 में

(b) 1952 में

(c) 1950 में

(d) 1954 में

MP PCS (Pre) 2016

Uttarakhand PCS (Pre) 2006

42nd BPSC (Pre) 1997

उत्तर-(b)

लोकसभा अध्यक्ष अपना त्यागपत्र सम्बोधित करता है

(a) भारत के प्रधानमंत्री को

(b) भारत के राष्ट्रपति को

(c) लोकसभा के उपाध्यक्ष को

(d) भारत के उपराष्ट्रपति को

UP PCS (Mains) 2014

UP PCS (Mains) 2008

उत्तर-(c)
[8:57 am, 23/4/2024] CDT.Manish Birla: प्रथम स्पीकर जिनके विरुद्ध लोकसभा में अविश्वास का प्रस्ताव लाया गया था

(a) बी. आर. जाखड़

(b) जी. वी. मावलंकर

(c) हुकुम सिंह

(d) के. एस. हेगड़े

UP Lower Sub (Spl) Pre) 2004

UP PCS (Pre) 2000

उत्तर-(b)

भारतीय संघ का मंत्रिपरिषद् सामूहिक रूप से जिम्मेदार होता है – लोकसभा के लिए

स्वतंत्र भारत के प्रथम मंत्रिमण्डल में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री कौन थे ? – मौलाना अबुल कलाम आजाद

कैबिनेट मिशन (1945 ई.) के प्रस्ताव पर गठित अन्तरिम मंत्रिमण्डल

मंत्री विभाग

जवाहरलाल नेहरू – कार्यकारी परिषद् के उपाध्यक्ष, विदेशी मामले तथा राष्ट्रमण्डल

वल्लभ भाई पटेल – गृह सूचना तथा प्रसारण

बलदेव सिंह – रक्षा

जान मथाई – उद्योग तथा आपूर्ति

सी राजगोपालाचारी – शिक्षा

सी. एच भामा – कार्य खान एवं बन्दरगाह

राजेन्द्र प्रसाद – खाद्य एवं कृषि

आसफ अली – रेलवे

जगजीवन राम – श्रम

आई. आई. चुन्दरीगर – वाणिज्य

अब्दुल खाँ नश्तर – संचार

जोगेन्द्र नाथ मंडल – विधि

गजान्तर अली खाँ – स्वास्थ्य

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments