TOP 50 Bharat
BHARAT प्रमुख पदाधिकारी
भारतीय संविधान में किस पद का उल्लेख नहीं है? – उप-प्रधानमंत्री का
भारत के प्रथम उप-प्रधानमंत्री कौन थे? – सरदार वल्लभ भाई पटेल
किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल के दौरान दो-दो उप-प्रधानमंत्री एक साथ नियुक्त हुए थे? – मोरारजी देसाई
लोकसभा में विरोधी दल के नेता के रूप में मान्यता देने के लिए उसके दल के सदस्य की संख्या कुल सदस्यों की संख्या के कम-से-कम कितने प्रतिशत होनी चाहिए? -10%
लोकसभा में मान्यता प्राप्त विरोधी दल के नेता को किसके समान सुविधाएँ और मान्यताएँ प्रदान की जाती है? – कैबिनेट मंत्री
लोकसभा में विरोधी दल के पहले मान्यता प्राप्त नेता थे – राम सुभग सिंह
लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव कौन करता है? – लोकसभा के सदस्य
लोकसभा अध्यक्ष किस रूप में शपथ लेता है ? – लोकसभा के आम सदस्य के रूप में
लोकसभा अध्यक्ष को पद की शपथ ग्रहण कौन कराता है? – शपथ ग्रहण की आवश्यकता नहीं होती
लोकसभा के अध्यक्ष को किस प्रकार पद से हटाया जा सकता है? – लोकसभा के सदस्यों द्वारा साधारण बहुमत से संकल्प पारित कर
लोकसभा अध्यक्ष को प्रतिमाह वेतन के रूप में कितना रुपया मिलता है? – 4,00,000
लोकसभा का सचिवालय सोधे नियंत्रित होता है – लोकसभा अध्यक्ष द्वारा
भारतीय संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन का सभापतित्व (अध्यक्षता) कौन करता है? – लोकसभा अध्यक्ष
स्पीकर और डिप्टी स्पीकर की अनुपस्थिति में लोकसभा की अध्यक्षता कौन करता है? – लोकसभा का सर्वाधिक वरिष्ठ सदस्य
लोकसभा में किसी विधेयक को धन विधेयक के रूप में कौन प्रमाणित करता है? – लोकसभा अध्यक्ष
किस समिति का पदेन अध्यक्ष लोकसभा अध्यक्ष होता है? – नियम समिति
लोकसभा अध्यक्ष अपना त्यागपत्र किसको देता है? – लोकसभा उपाध्यक्ष को
लोकसभा का अस्थायी अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) किसके द्वारा नियुक्त किया जाता है? – राष्ट्रपति द्वारा
लोकसभा महासचिव (सेक्रेटरी जनरल) जो लोकसभा सचिवालय का प्रमुख होता है, किसके द्वारा नियुक्त किया जाता है? – स्पीकर
संसद के संयुक्त अधिवेशन में किसी विधेयक पर निर्णायक मत देने का अधिकार किसे है? – लोकसभा अध्यक्ष
लोकसभा का सचिवालय किसके प्रत्यक्ष पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण में कार्य करता है? – लोकसभा अध्यक्ष
संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को कौन बुलाता है? – राष्ट्रपति
स्वतंत्र भारत के प्रथम लोकसभा अध्यक्ष कौन थे? – गणेश वासुदेव मावलंकर
भारत के किस राष्ट्रपति ने पूर्व में लोकसभा अध्यक्ष का पद भी संभाला था? – नीलम संजीव रेड्डी
प्रथम स्पीकर जिसके खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, कौन थे? – जी. वी. मावलंकर
लोकसभा के पिता के रूप में कौन जाने जाते हैं? – जी. वी. मावलंकर
ब्रिटिश परम्पराओं के अनुरूप किस लोकसभा अध्यक्ष ने सर्वप्रथम अपने दल की सदस्यता त्याग दी थी ? – नीलम संजीव रेड्डी ने
लोकसभा के प्रथम उपाध्यक्ष कौन थे? – अनन्तशयनम् आयंगर
अपने पद पर रहते हुए दिवगंत होने वाले प्रथम लोकसभा अध्यक्ष थे – जी. एम. सी. बालयोगी
लोकसभा में विपक्ष के किसी दल के नेता के रूप में मान्यता किसके द्वारा दी जाती है? – लोकसभा अध्यक्ष के
अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष की अनुपस्थिति में सदन का कार्य सुचारु रूप से चलाने के लिए अध्यक्ष द्वारा कितने सभापतियों की एक नामावली तैयार की जाती है? – 6
लोकसभा अध्यक्ष अपना इस्तीफा भेज सकता है। – उपाध्यक्ष को bhARAT
लोकसभा अध्यक्ष को उसके कार्यकाल की समाप्ति के पूर्व पद से हटाया जा सकता है – यदि लोकसभा इस आशय का प्रस्ताव पारित कर दे
भारत सरकार का प्रथम विधि अधिकारी कौन होता है? – भारत का महान्यायवादी
भारत के एटॉर्नी जनरल (महान्यायवादी) की नियुक्ति कौन करता है? – भारत का राष्ट्रपति
भारत सरकार को कानूनी विषयों पर परामर्श कौन देता है? – एटॉर्नी जनरल (महान्यायवादी)
भारत सरकार का मुख्य विधि परामर्शदाता है – एटॉनी जनरल ऑफ इण्डिया
वह व्यक्ति कौन है जो संसद सदस्य नहीं होता है, लेकिन जिसे संसद को संबोधित करने का अधिकार है? – भारत का एटॉर्नी जनरल
कौन-सा प्राधिकारी संसद के किसी भी सदन की कार्यवाही में भाग ले सकता है? – भारत का महान्यायवादी
भारत का महान्यायवादी कब तक पद धारण करता है? – राष्ट्रपति के प्रसादपर्यन्त तक
किसे संसद के दोनों सदनों में बोलने, अन्य कार्यवाहियों में सम्मिलित होने तथा किसी भी संसदीय कमेटी का सदस्य होने का अधिकार तो है, परन्तु उसे वोट देने का अधिकार नहीं है? – भारत के एटॉर्नी जनरल
महान्यायवादी को प्रतिमाह कितना रुपया वेतन मिलता है? – 2,50,000
संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राष्ट्रपति द्वारा भारत के महान्यायवादी की नियुक्ति की जाती है? – अनुच्छेद 76 के
जिला कलेक्टर किस अधिकारी के अधीनस्थ कार्य करते हैं? – संभागायुक्त के
भारत सरकार का सर्वोच्च शासकीय अधिकारी कौन है? – भारत के मंत्रिमण्डलीय सचिव
मुख्य सतर्कता आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है? – राष्ट्रपति
Q भारत के महान्यायवादी के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
(1) वह भारत के राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाता है
(2) उसमें वहीं योग्यताएँ होनी चाहिए जो सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की होती हैं
(3) उसे संसद के किसी भी एक सदन का सदस्य होना चाहिए
(4) संसद द्वारा महाभियोग लगाकर उसे हटाया जा सकता है
निम्न कूट से उत्तर चुनिए
(a) 1 और 2
(b) 1 और 3
(c) 2, 3 और 4
(d) 3 और 4
IAS (Pre) 2004
उत्तर- (a)
Q राज्य सरकार को कानूनी मामलों में सलाह देने के लिए अधिकृत है
(a) मुख्य न्यायाधीश
(b) महान्यायवादी
(c) महाधिवक्ता
(d) उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की खण्डपीठ
UP PCS (Mains) 2014 RAS/RTS (Pre) 2003
उत्तर-(c)
Q निम्नलिखित कर्तव्यों में से कौन-से एक का भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक द्वारा पालन नहीं किया जाता ?
(a) भारत की संचित निधि से होने वाले सभी व्ययों का लेखा परीक्षण करना और उनके सम्बन्ध में प्रतिवेदन प्रस्तुत करना
(b) आकस्मिकता विधि और लोक लेखाओं से होने वाले सभी व्ययों की लेखा परीक्षा करना और उनके सम्बन्ध में प्रतिवेदन प्रस्तुत करना
(c) सभी व्यापार, निर्माण, लाभ और हानि लेखाओं की लेखा परीक्षा करना और उनके सम्बन्ध में प्रतिवेदन प्रस्तुत करना
(d) सार्वजनिक धन की प्राप्ति और निर्गम का नियंत्रण करना और यह सुनिश्चित करना कि सार्वजनिक राजस्व राजकोष में जमा हो
UP PCS (Mains) 2004
उत्तर-(d)
भारत के संपरीक्षा एवं लेखा प्रणालियों का प्रधान कौन होता है? – भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
भारत का सालिसिटर जनरल होता है – एक प्रशासनिक अधिकारी
कानूनी विषयों पर राज्य सरकार को कौन परामर्श देता है? – एडवोकेट जनरल
प्रत्येक राज्य में महाधिवक्ता की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है? – राज्यपाल के
किसी राज्य का उच्चतम विधि अधिकारी कौन होता है? – एडवोकेट जनरल
किसे राज्य विधानमंडल के सदनों की कार्यवाहियों में भाग लेने और बोलने का अधिकार है, किन्तु मतदान का अधिकार नहीं है? – महाभिवक्ता को
केन्द्र सरकार के व्यय को नियंत्रित करने की शक्ति किसमें निहित है? – नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक में
वह कौन-सा अधिकारी है जो भारत सरकार के वित्तीय लेन-देनों में लेखाकरण के लिए जिम्मेदार होता है? – नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (C.A.G) किसके लिए मुख्य लेखाकार तथा लेखा परीक्षक के रूप में काम करता है? – संघ तथा राज्य सरकार के लिए
लेखा परीक्षण का मुख्य उद्देश्य किसके व्यय पर नियंत्रण करना होता है? – कार्यपालिका के
भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है? – राष्ट्रपति
कम्पट्रोलर एण्ड ऑडिटर जनरल सेवानिवृत होते हैं ? – नियुक्ति के 6 वर्ष बाद या 65 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर
भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति संविधान के किस अनुच्छेद के तहत की जाती है? – अनुच्छेद 148 के
भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक को किस प्रकार पद से हटाया जा सकता है? – उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश को पद से हटाने की प्रक्रिया की तरह से
भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक अपना प्रतिवेदन देता है – राष्ट्रपति को
भारत के नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर कौन समिति कार्य करती है? – लोक लेखा समिति
क्या भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक पद ग्रहण के पूर्व शपथ लेता है? – हाँ
किसकी नियुक्ति लोकधन के व्यय की निगरानी के लिए संसदीय प्रहरी (Watch dog) के रूप में की जाती है?
- नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
कौन भारत का कन्सोलिडेटेड फंड का नियंत्रण/पर्यवेक्षण करता है? – भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
Where will the recent Triseva conference Parivartan Chintan be held?
हाल ही में त्रिसेवा सम्मेलन परिवर्तन चिंतन कहां आयोजित होगा ?
Answer: — New Delhi/नई दिल्ली
Who has recently been appointed as the new CEO of Wipro?
हाल ही में किसे Wipro का नया CEO नियुक्त किया गया है ?
Answer: — Srinivas Palliya/श्रीनिवास पल्लिया
Where has Yoga Mahotsav been organized recently?
हाल ही में कहां योग महोत्सव का आयोजन किया गया है ?
Answer: — Pune/पुणे
Where recently has the Booth Raabta website been launched for election related information?
हाल ही में कहां चुनाव संबंधी जानकारी के लिए बूथ राब्ता वेबसाइट लॉन्च की गई है ?
Answer: — Punjab/पंजाब
Who has become the player who has scored the most centuries in the IPL recently?
हाल ही में आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाला खिलाड़ी कौन बना है ?
Answer: — Virat Kohli/विराट कोहली
Gangu Ramsay has passed away recently. Who was he?
हाल ही में गंगू रामसे का निधन हुआ है वे कौ थे ?
Answer: — Cinematographer/सिनेमेटोग्राफर
Where has Apricot Blossom Festival 2024 started recently?
हाल ही में कहां खुबानी खिलना महोत्सव 2024 शुरू हुआ है ?
Answer: — Ladakh/लद्दाख
Who will receive the German Democracy Award recently?
हाल ही में किसे जर्मन लोकतंत्र पुरस्कार मिलेगा ?
Answer: — Yulia Lanaya/यूलिया लनया
Which country has recently changed its employment visa program?
हाल ही में किस देश ने अपने रोजगार वीजा कार्यक्रम में बदलाव किया है ?
Answer: — New Zealand/न्यूजीलैंड
Who has recently won the F1 Japanese Grand Prix 2024?
हाल ही में किसने F1 जापानी ग्रा प्री 2024 जीती है ?
Answer: — Max Verstappen/मैक्स वर्स्टप्पन
Where has the Indian Coast Guard recently inaugurated the aquatic centre?
हाल ही में भारतीय तट रक्षक बल ने कहां जलीय केंद्र का उद्घाटन किया है ?
Answer: — TamilNadu/तमिलनाडु
Recently, the sitar made in Miraj city of which state has got the GI tag of Tanpura?
हाल ही में किस राज्य के मिराज शहर में बने सितार को तानपुरा का GI टैग मिला है ?
Answer: — Maharashtra/महाराष्ट्र
Which country has recently declared John Tinniswood as the world’s oldest living person?
हाल ही में किस देश ने जॉन टिनिसवुड को दुनिया का सबसे उम्रदराज जीवित व्यक्ति घोषित किया गया है ?
Answer: — Britain/ब्रिटेन
Recently Peter Pellegrini has won the presidential election of which country?
हाल ही में पीटर पेलेग्रिनी ने किस देश के राष्ट्रपति का चुनाव जीता है ?
Answer: — Slovakia/स्लोवाकिया
Recently, the book ‘The Idea of Democracy’ written by whom has been released?
हाल ही में किसके द्वारा लिखित पुस्तक ‘द आइडिया ऑफ डेमोक्रेसी’ का विमोचन हुआ है ?
Answer: — Sam Pitroda/सम पित्रोदा