❝ भारतीय संसद ❞General Knowledge सामान्य ज्ञान,
भारत की संघीय व्यवस्थापिका को किस नाम से जाना जाता है – संसद
भारतीय संसद के कितने सदन है – दो
संसद के किस सदन को प्रतिनिधि सभा भी कहा जाता है – लोकसभा को
संसद का स्थायी सदन कौन सा है – राज्यसभा
भारतीय संसद बनती है – लोकसभा राज्यसभा एवं राष्ट्रपति के द्वारा
कौन सा प्रावधान भारतीय संविधान के अंतर्गत संसद के सदस्यों के विशेषाधिकार तथा उन्मुक्तियो को निर्धारण करता है – अनुच्छेद 105
भारतीय संसद के कितने अंग हैं – 3
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है संघ के लिए एक संसद होगी जो राष्ट्रपति और दोनों सदनों से मिलकर बनेगी – अनुच्छेद 79
संसद का निम्न सदन एवं उच्च सदन क्रमशः हैं – लोकसभा एवं राज्यसभा
संसद को भंग करने के लिए कौन सक्षम है – राष्ट्रपति
संसद के दो क्रमिक अधिवेशन ओं के बीच अधिकतम कितने समय अंतराल की अनुमति है – 6 माह
भारतीय संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की किस संबंध में होती है – साधारण विधेयक के
साधारण विधेयक से संबंधित गतिरोध को दूर करने के लिए संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक कौन बुलाता है – राष्ट्रपति
लोकसभा व राज्यसभा की संयुक्त बैठक कब होती है – लोकसभा एवं राज्यसभा में मतभेद होने पर
संसद के दोनों सदनों के साथ साथ बैठने पर क्या होता है – एक बिल जिस पर दोनों सदन सहमत ना हो उस पर विचार करना और पास होना
जब संसद के दोनों सदनों के किसी साधारण विधेयक में मतभेद हो तो इस गतिरोध को कैसे सुलझाया जाता है – दोनों सदनों की संयुक्त बैठक
संसद की कार्यवाही सूची में प्रथम विषय होता है – प्रश्नकाल
कौन सी प्रथा संसदीय प्रणाली को भारत की देन है – शून्यकाल
संसद के किसी सदस्य की सदस्यता तक समाप्त समझी जाती है यदि वह बिना संसद को सूचित किए अनुपस्थित रहता है – 60 दिन
सांसदों का वेतन का निर्णय कौन करता है – संसद
संसद के कुल सदस्यों का कितना भाग वैधानिक चेंबर की मीटिंग बुलाने के लिए आवश्यक गणपूर्ति कोरम है – 1/ 10
संसदीय प्रणाली वाली सरकार को किस अन्य नामों से जाना जाता है – संघीय सरकार
भारत में संसद मिलकर निर्मित होते हैं – राष्ट्रपति राज्यसभा लोकसभा
भारतीय संसद में निम्नलिखित में से कौन शामिल हैं – राष्ट्रपति एवं दोनों सदनों
अंतरराष्ट्रीय संधियों को भारत के किसी भाग अथवा संपूर्ण भारत में लागू करने के लिए संसद कोई भी कानून बना सकती हैं – बिना किसी राज्य की सहमति से
भारत सरकार के निर्णय अनुसार एक संसद सदस्य अपने क्षेत्र के विकासात्मक कार्यों हेतु कितनी राशि खर्च कर सकता है – 5 करोड़
किसी संसद सदस्य की अयोग्यता के संदर्भ में कौन निर्णय करता है – राष्ट्रपति
भारत की संचित निधि से धन निर्गम पर किसका नियंत्रण है – संसद
संसद में शून्य काल का समय है – दोपहर 12:00 बजे से अपराहन 1:00 बजे तक
राज सभा में धन विधेयक प्राप्त होने के कितने दिनों के अंदर से लोकसभा को वापस किया जाना चाहिए – 14 दिन के अंदर
संसद के दोनों सदनों की संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता कौन करता है – स्पीकर
निम्नलिखित में से कौन संसद के संयुक्त सत्र की अध्यक्षता करने हेतु अधिकृत हैं – लोकसभा का अध्यक्ष
भारत की पार्लियामेंट संसद का उद्घाटन कब हुआ था – 1927 में
भारतीय राजनीतिक व्यवस्था में कार्यपालिका के अधीन रहकर कार्य कौन करता है – न्यायपालिका
सामान्य ज्ञानGeneral Knowledge सामान्य ज्ञान
- हीमोग्लोबिन की कमी से होने वाला रोग कौनसा है ? एनीमिया
Which disease is caused by hemoglobin deficiency? anemia - भारत कोकिला कौन कहलाती है ? सरोजिनी नायडू
Who is called the Nightingale of India? Sarojini Naidu - दिल्ली में कुतुबमीनार किसने बनवानी शुरु की थी ? क़ुतुबुद्दीन ऐबक
Who started the construction of Qutub Minar in Delhi? Qutubuddin Aibak - बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थे ? मदनमोहन मालवीय
Who was the founder of Banaras Hindu University? Madan Mohan Malviya - अर्थशास्त्र के लेखक कौन थे ? चाणक्य ( कौटिल्य )
Who was the author of Arthashastra? Chanakya (Kautilya) - विवेकानंद स्मारक कहाँ स्थित है ? कन्याकुमारी
Where is Vivekananda Memorial located? Kanyakumari - घेंघा रोग किसकी कमी से होता है?- आयोडीन
Goiter is caused by the deficiency of?- Iodine - कौनसी ग्रंथि इन्सुलिन स्रावित करती है?- अग्नाशय
Which gland secretes insulin?- Pancreas - डूरंड कप का सम्बन्ध किस खेल से है?- फुटबॉल
Durand Cup is related to which sport?- Football - भारत का सबसे बड़ा बांध कौनसा है?- हीराकुंड बांध
Which is the largest dam of India?- Hirakud Dam - संविधान की 8वीं अनुसूची में कितनी भारतीय भाषाओँ को मान्यता दी गयी है?- 22
How many Indian languages have been recognized in the 8th Schedule of the Constitution? – 22 - चीन की मुद्रा कौनसी है?- युआन
What is the currency of China?- Yuan - भारत का सर्वोच्च वीरता पदक का नाम बताएं।- परमवीर चक्र
Name the highest gallantry medal of India.– Paramveer Chakra - भारत का शेक्सपीयर किसे कहा जाता है?- कालिदास को
Who is called the Shakespeare of India?- Kalidas - कम्प्यूटर का पिता किसे कहा जाता है?- चार्ल्स बेबेज
Who is called the father of computer?- Charles Babbage - अन्तरिक्ष में जाने वाले प्रथम व्यक्ति कौन थे?- यूरी गगारिन ( रूस )
Who was the first person to go to space?- Yuri Gagarin (Russia) - चन्द्रमा पर कदम रखने वाले प्रथम व्यक्ति कौन हैं?- नील आर्मस्ट्रांग
Who is the first person to step on the moon?- Neil Armstrong - अन्तरिक्ष में जाने वाले प्रथम भारतीय कौन हैं?- राकेश शर्मा
Who is the first Indian to go to space?- Rakesh Sharma - ‘रामकृष्ण मिशन’ की स्थापना किसने की— स्वामी विवेकानंद
Who founded ‘Ramakrishna Mission’ – Swami Vivekananda - महात्मा गांधी का जन्म दिवस किस तिथि को मनाया जाता है? 2 अक्टूबर
On which date is Mahatma Gandhi’s birthday celebrated? 2 October - महात्मा गांधी का पूरा नाम क्या है? मोहन दास करमचंद गांधी
What is the full name of Mahatma Gandhi? Mohandas Karamchand Gandhi - गांधी जी को महात्मा की उपाधि किसने दी थी? रवीद्रनाथ टैगोर
Who gave the title of Mahatma to Gandhiji? Rabidranath Tagore - भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान कौनसा है ? भारत रत्न
Which is the highest civilian honor of India? Bharat Ratna - फिल्म के क्षेत्र में दिया जाने वाला सर्वोच्च भारतीय पुरस्कार कौन-सा है? दादा साहेब फाल्के पुरस्कार
Which is the highest Indian award given in the field of film? Dadasaheb Phalke Award - 1857 ई. के विद्रोह में किसने अपना बलिदान सबसे पहले दिया ?- मंगल पांडे
Who first sacrificed his life in the rebellion of 1857 AD?- Mangal Pandey - भारत की पहली महिला राज्यपाल कौन थी ?- सरोजिनी नायडु
Who was the first woman Governor of India?- Sarojini Naidu - माउन्ट एवेरेस्ट पर दो बार चढ़ने वाली पहली महिला कौन थी ?- संतोष यादव
Who was the first woman to climb Mount Everest twice?- Santosh Yadav - ‘ब्रह्म समाज’ की स्थापना किसके द्वारा की गई ?- राजा राममोहन राय
By whom was ‘Brahmo Samaj’ founded?- Raja Rammohan Roy - स्वामी दयानंद सरस्वती का मूल नाम क्या था ?- मूलशंकर
What was the original name of Swami Dayanand Saraswati?- Moolshankar - ‘वेदों की ओर लोटों’ का नारा किसने दिया ?- दयानंद सरस्वती
Who gave the slogan ‘Return to the Vedas’?- Dayanand Saraswati
❝ राष्ट्रपति ❞General Knowledge सामान्य ज्ञान,
भारत में कार्यपालिका का अध्यक्ष कौन होता है – राष्ट्रपति
राष्ट्रपति पद्धति में समस्त कार्यपालिका की शक्तियाँ किसमें निहित होती है – राष्ट्रपति में
भारतीय संविधान के अनुसार देश का प्रथम नागरिक कौन होता है – राष्ट्रपति
भारतीय संविधान के अनुसार संघ की कार्यपालिका शक्तियाँ किसमें निहित होती है – राष्ट्रपति में
भारतीय सेनाओं का सर्वोच्च सेनापति कौन होता है – राष्ट्रपति
भारत के राष्ट्रपति निर्वाचित होने का पात्र बनने के लिए किसी व्यक्ति की आयु पूर्ण होनी चाहिए – 35 वर्ष
राष्ट्रपति का निर्वाचन किस प्रकार से होता है – अप्रत्यक्ष रूप से
राष्ट्रपति पद के निर्वाचन हेतु कौन सी पद्धति अपनाई जाती हैं – समानुपातिक प्रतिनिधित्व एवं एकल संक्रमणीय मत पद्धति
राष्ट्रपति पद के चुनाव संबंधी विवाद को किसे निर्देशित किया जाता है – उच्चतम न्यायालय को
राष्ट्रपति के चुनाव के लिए प्रस्तावक एवं अनुमोदको कि कम से कम कितनी संख्या होनी चाहिए – 50 – 50
राष्ट्रपति पद का चुनाव संचालित किया जाता है – निर्वाचन आयोग द्वारा
भारत में किस के चुनाव में आनुपातिक प्रतिनिधित्व चुनाव प्रणाली अपनाई जाती है – राष्ट्रपति
राष्ट्रपति चुनाव संबंधी मामले किसके पास भेजे जाते हैं – उच्चतम न्यायालय
राष्ट्रपति के चुनाव कितने वर्षों के लिए होता है – 5 वर्ष
राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए गठित निर्वाचक मंडल में सम्मिलित होते हैं – स्थानीय संसद तथा राज्य विधानसभाओं के सभी निर्वाचित सदस्य
राष्ट्रपति पर महाभियोग का आरोप संसद के किस सदन द्वारा लगाया जा सकता है – संसद के किसी भी सदन द्वारा
राष्ट्रपति को हटाया जा सकता है – महाभियोग द्वारा
कार्यकाल पूर्ण होने से पहले भारत के राष्ट्रपति को उनके पद से कौन हटा सकता है – संसद के किसी सदन द्वारा
राष्ट्रपति को हटाया जा सकता है – महाभियोग द्वारा
राष्ट्रपति को पद और गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है – भारत का मुख्य न्यायाधीश
राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसे सौंपते हैं – उपराष्ट्रपति को
राष्ट्रपति का रिक्त स्थान भर लिया जाना चाहिए – 6 माह में
भारतीय राष्ट्रपति के सर्वसम्मति से चुने जाने का अभी तक का एकमात्र उदाहरण है – नीलम संजीव रेड्डी
स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति किस राज्य से थे – बिहार से
कौन लगातार दो बार राष्ट्रपति रहे थे – डॉ राजेंद्र प्रसाद
भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद राष्ट्रपति के पद के लिए पुनः निर्वाचन की योग्यताएँ निर्धारित करता है – अनुच्छेद 57
भारत के किस राष्ट्रपति की मृत्यु कार्यकाल पूरा करने से पूर्व ही हो गई थी – डॉ जाकिर हुसैन
वित्त बिल के लिए किस की पूर्व स्वीकृति आवश्यक है – भारत के राष्ट्रपति
किसी भी अभियुक्त की फांसी की सजा को बदलने या कम करने का अधिकार किसे दिया गया है – राष्ट्रपति को
लोकसभा एवं राज्यसभा में राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत सदस्यों की कुल संख्या कितनी है – 14
किस विधि के प्रश्न पर सर्वोच्च न्यायालय से परामर्श लेने का अधिकार किसको है – राष्ट्रपति को
भारत के राष्ट्रपति को उसके पद से हटाया जा सकता है – संसद द्वारा
राष्ट्रपति का रिक्त स्थान भर लिया जाना चाहिए – 6 माह में
यदि भारत के राष्ट्रपति का पद रिक्त हो जाए और कोई उपराष्ट्रपति भी ना हो तब निम्न में से कौन कार्यवाहक राष्ट्रपति होगा – सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
अनुच्छेद 108 के अंतर्गत लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक आहूत की जाती है – राष्ट्रपति द्वारा
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित किसी भी बिल पर अपनी स्वीकृति रोक सकते हैं – अनुच्छेद 108
भारतीय संविधान में समस्त कार्यपालिका शक्तियाँ निहित है – राष्ट्रपति में
जब केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वर्ष 2002 में चुनावी सुधारों पर अध्यादेश में बिना किसी बदलाव को उसके उसे राष्ट्रपति को वापस भेजा तब राष्ट्रपति ने भारतीय संविधान के कौन से अनुच्छेद के अंतर्गत उसे अपनी सहमति दी – अनुच्छेद 123
निम्नलिखित में किन की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाती है – वित्त आयोग के अध्यक्ष संघ राज्य क्षेत्र का मुख्यमंत्री
सार्वजनिक महत्व के किसी विषय पर राष्ट्रपति संविधान के किस अनुच्छेद के तहत सर्वोच्च न्यायालय से कानूनी परामर्श ले सकता है – अनुच्छेद 143 के
विदेशों को भेजे जाने वाले विभिन्न संसदीय प्रति मंडलों के लिए व्यक्तियों के नामांकन कौन करता है – राष्ट्रपति
किसने उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश तथा कार्यवाहक राष्ट्रपति दोनों ही पदों को सुशोभित किया है – एम॰ हिदायतुल्ला
विदेशी देशों के सभी राजपूतों का कमिश्नर के प्रत्यक्ष पत्र किसके द्वारा प्राप्त किए जाते हैं – राष्ट्रपति
राष्ट्रपति किस विधेयक को पुनर्विचार के लिए नहीं लौटा सकता – धन विधेयक
more information mast visit https://espertlearner.com