HomeReviewsGOOD NEWS FOR APPLE USAR apple iphone 16 launch DATE

GOOD NEWS FOR APPLE USAR apple iphone 16 launch DATE

APPLE यूजर के लिए गुड न्यूज़ आ चुकी की हे जैसे की आप सभी को apple iphone 16 लांच डेट का इंतजार बेसब्री से था तो आप का इंतजार ख़तम हुआ। apple iphone 16 लॉन्च डेट लीक होने से पता चला हे की IPHONE 16 इस साल के लास्ट में होने वाला हे। तो आये जानते हे कुछ नई फीचर और भी भोत इम्पोर्टेन्ट जानकारी जो iphone 16 से जुडी हे जिससे आप को जानकर भोत ख़ुशी होगी और बात करते हे की कीमत क्या हो

apple iphone 16 बैट्ररी फीचर

बात करे बैट्ररी से जुड़े फीचर की तो सूत्रों के अनुशार पता चला हे की iphone 15 के मुताबिक iphone 16 और apple iphone 16 pro की बैटरी छोटी आ सकती हे और यर भी बताया जा रहा हे। की आईफोन 16 प्रो मॉडल में फास्ट चिप A18 मिलेगी

स्क्रीन साइज में होगा बदलाव

  • iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max की स्क्रीन साइज़ पुराने आईफोन के प्रो मॉडल्स से ज्यादा बड़ा हो सकता है. 
  • iPhone 16 Pro की स्क्रीन साइज 6.3 इंच हो सकती है.
  • iPhone 16 Pro Max की स्क्रीन साइज़ 6.9 इंच हो सकती है.
  • iPhone 16 की स्क्रीन साइज उतनी ही होगी, जितनी iPhone 15 की थी.
  • इस बार की iPhone 16 सीरीज की डिजाइन के मामले में स्क्रीन साइज के अलावा कोई बड़े बदलाव होने की उम्मीद नहीं है.

Action और Capture बटन

  • Action Button एक ऐसा फीचर है, जो पहले सिर्फ आईफोन के प्रो मॉडल्स (iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max) में मिलता था, लेकिन अब iPhone 16 सीरीज के चारों मॉडल्स में एक्शन बटन की सुविधा मिलेगी.
  • Capture Button के रूप में आईफोन 16 सीरीज के मॉडल्स में एक एक्स्ट्रा फीचर भी आ सकता है, जिसके जरिए यूज़र्स सिर्फ कैप्चर बटन को दबाकर आसानी से फोटो या वीडियो शूट कर पाएंगे.

कैमरा डिजाइन में बदलाव

  • अप्रैल में iPhone 16 सीरीज के चारों फोन की एक-एक डमी मॉडल्स लीक हुई थी, जिसमें फोन के डिजाइन का पचा चला था. 
  • iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max का कैमरा मॉड्यूल पुराने डिजाइन का ही होगा, लेकिन iPhone 16 और iPhone 16 Plus के कैमरा मॉड्यूल को बदलकर वर्टिकल कर दिया गया है.

कितनी होगी कीमत?

आईफोन 16 सीरीज की कीमत को लेकर अभी तक एप्पल की ओर से कोई भी संकेत नहीं आए हैं, लेकिन फोन के बारे में जानकारी रखने वाले विशेषज्ञों और टिप्स्टर की लीक रिपोर्ट्स के अनुसार आईफोन 16 सीरीज की कीमत भारतीय रुपये में करीब 1 लाख रुपये से शुरू हो सकती है. इस सीरीज के टॉप मॉडल यानी iPhone 16 Pro Max की कीमत करीब 2 लाख रुपये तक हो सकती है.

सितंबर में लॉन्च होगा आईफोन 16 सीरीज

इनमें से प्रो मॉडल्स वाले आईफोन ज्यादा महंगे होंगे और सबसे ज्यादा कीमत iPhone 16 Pro Max की होगी. इन सभी फोन को सितंबर 2024 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. हालांकि, अभी तक कंपनी ने इस फोन के सीरीज की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन फोन की कुछ डिटेल्स लीक होनी शुरू हो चुकी है. आइए हम आपको अपने इस आर्टिकल में वो सभी जानकारी बताते हैं, जो अभी तक इस फोन के बारे में पता चल चुकी हैं.

ओरे जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहिये और ऐसी ही जानकारी हम डालते रहे ठगे आप के लिए तो आ

ओरे जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहिये और ऐसी ही जानकारी हम डालते रहे ठगे आप के लिए तो आप जुड़े रहिये espertlearner.कॉम के साथ। iPhone 16

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments