❝ निर्वाचन आयोग ❞general knowledge Question
तारकुंडे समिति तथा गोस्वामी समिति का सम्बन्ध है – चुनाव व्यवस्था में आमूल सुधार से
भारत की निर्वाचन पद्धति किस देश के निर्वाचन पद्धति के अनुरूप है? – ब्रिटेन के
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में निर्वाचन आयोग का वर्णन है? – अनुच्छेद 324 में
निर्वाचन आयोग, सर्वोच्च न्यायालय, संघ लोक सेवा आयोग, नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का कार्यालय जैसी संस्थाओं में कौन-सा लक्षण समान है? – ये संवैधानिक संस्थाएँ हैं
भारत में मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है? – राष्ट्रपति
निर्वाचन आयोग का प्रमुख होता है – मुख्य निर्वाचन आयुक्त
परिसीमन आयोग का अध्यक्ष होता है। – मुख्य चुनाव आयुक्त
संविधान लागू होने के बाद राष्ट्रपति ने पहली बार कब दो व्यक्तियों को मुख्य निर्वाचन आयुक्त की सहायता के लिए निर्वाचन आयुक्त के पद पर नियुक्त किया? -1989
भारत के विभिन्न राजनीतिक दलों को राष्ट्रीय या क्षेत्रीय दल का दर्जा देने का अधिकार किसको है? – चुनाव आयोग को
मध्यावधि चुनाव कब कराया जाता है? – समय के पूर्ण होने से पहले ही जब लोकसभा भंग हो जाये
भारत में सार्वजनिक मताधिकार के आधार पर प्रथम चुनाव हुआ – 1952 में
भारत में पहली बार महिलाओं को मताधिकार कब प्राप्त हुआ? – 1926 ई. में
पार्लियामेन्ट द्वारा दिसम्बर 1989 में निर्मित कानून के अनुसार एक नागरिक के वयस्क होने की कानूनी आयु कितनी है? – 18 वर्ष
‘भारत में मतदान की आयु सीमा को 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कब किया गया ? – 1989 ई. में
भारत में मतदान की न्यूनतम निर्धारित आयु है – 18 वर्ष
चुनाव के समय किसी चुनाव क्षेत्र में चुनाव प्रचार कब बन्द करना होता है? – मतदान समाप्त होने से 48 घण्टे पहले
किसी निर्वाचन के दौरान किसी राजनीतिक दल के उम्मीदवार की मृत्यु हो जाने की स्थिति में कितने दिनों के अंदर दूसरा प्रत्याशी खड़ा करना पड़ता है? – 7 दिन
मुख्य निर्वाचन आयुक्त को प्रतिमाह कितना वेतन मिलता है? – 2,50,000 रु.
अन्य निर्वाचन आयुक्त को प्रतिमाह कितना वेतन मिलता है? – 2,25,000रु.
मुख्य निर्वाचन आयुक्त की पदावधि कितनी होती है ? – 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु, जो भी पहले पूर्ण हो
अन्य निर्वाचन आयुक्त की पदावधि कितनी होती है ? – 6 वर्ष या 62 वर्ष की आयु, जो भी पहले पूर्ण हो
दिनेश गोस्वामी समिति ने क्या सिफारिश की थी – लोकसभा के चुनाव के सरकारी निधीयन की
भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त को नियुक्त किया जाता है
(a) लोकसभा द्वारा
(b) प्रधानमंत्री द्वारा
(c) राष्ट्रपति द्वारा
(d) मुख्य न्यायाधीश द्वारा
Uttarakhand PCS (Pre) 2010
Uttarakhand UDA/LDA (Pre) 2007
उत्तर-(c)
भारत का संविधान निम्नलिखित अनुच्छेदों में से किस एक के अन्तर्गत एक निर्वाचन आयोग का प्रावधान करता है?
(a) अनुच्छेद 321 के अन्तर्गत
(b) अनुच्छेद 322 के अन्तर्गत
(c) अनुच्छेद 323 के अन्तर्गत
(d) अनुच्छेद 324 के अन्तर्गत
MP PCS (Pre) 2014
UP PCS (Mains) 2010
उत्तर- (d)
भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त की पदावधि क्या है?
(a) पाँच वर्ष
(b) राष्ट्रपति के प्रसाद पर्यन्त
(c) 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक जो भी पूरी हो
(d) 5 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो
Uttarakhand PCS (Pre) 2012
UP PCS (Pre) 2012
उत्तर-(c)
केन्द्र और राज्य की व्यवस्थापिकाओं के लिए मतदान की न्यूनतम उम्र की सीमा 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गई
(a) 54 वे संशोधन (1987) से
(b) 60 वें संशोधन (1988) से
(c) 61 वें संशोधन (1989) से
(d) 65 वें संशोधन (1990) से
Chhattisgarh PCS (Pre) 2011)
48th to 52nd BPSC (Pre) 2008
UP PCS (Mains) 2004
41 BPSC (Pre) 1996
उत्तर-(c)
किस संविधान संशोधन द्वारा मतदान की आयु 21 वर्ष से 18 वर्ष की गई ?
(a) तिरेसठवें संशोधन द्वारा
(b) बासव्वे संशोधन द्वारा
(c) इकसठवें संशोधन द्वारा
(d) साठवें संशोधन द्वारा
UP PCS (Mains) 2010
UP PCS (Mains) 2007
Uttarakhand PCS (Mains) 2006
उत्तर-(c)
कौन-सा आयोग भारत के संविधान के एक अनुच्छेद के अन्तर्गत उपबन्ध के पालन में गठित हुआ? – निर्वाचन आयोग
निम्न में से कौन-सा चुनाव निर्वाचन आयोग द्वारा संपादित नहीं किया जाता ?
(a) लोकसभा का
(b) राज्यसभा का
(c) राष्ट्रपति का
(d) स्थानीय निकायों का
Uttarakhand UDA/ LDA (Mains) 2007
Uttarakhand UDA/LDA (Mains) 2006
उत्तर- (d)
अन्य निर्वाचन आयुक्त अपना त्यागपत्र देते हैं – राष्ट्रपति को
दिनेश गोस्वामी समिति का सम्बन्ध किससे था? – निर्वाचन सुधारों से
निर्वाचन आयोग का कार्य नहीं है? – उम्मीदवारों का चयन करना
मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति तथा उसको पदच्युत करने का अधिकार किसकी है? – राष्ट्रपति को
निर्वाचन आयुक्त की सेवा शर्त तथा कार्यकाल निश्चित करता है – संविधान
general knowledge Question
❝ केन्द्र – राज्य सम्बन्ध ❞general knowledge Question
संघ सूची, राज्य सूची तथा समवर्ती सूची का विस्तृत उल्लेख संविधान की किस अनुसूची में किया गया है? – सातवीं
सरकारिया आयोग की सिफारिशों का सम्बन्ध है। – केन्द्र और राज्यों के बीच सम्बन्धों से
केन्द्र-राज्य सम्बन्ध पर 1971 में राजमन्नार समिति किस राज्य के द्वारा गठित की गई थी ? – तमिलनाडु
भारतीय संविधान में राज्य की शक्तियाँ एवं कार्य किस प्रकार से विभाजित किए गए हैं? – तीन सूचियों में
केन्द्र तथा राज्य के मध्य शक्तियों के वितरण के लिए भारत का संविधान तीन सूचियों को प्रस्तुत करता है। कौन-से दो अनुच्छेद शक्तियों के वितरण को विनियमित करते हैं ? – अनुच्छेद 245 तथा 246
भारतीय संविधान में अवशिष्ट अधिकार है – केन्द्र के पास
अवशिष्ट विषयों पर विधि निर्माण का अधिकार किसे प्राप्त है? – संघ को
किन स्थितियों में संसद राज्य सूची के विषयों पर विधि निर्माण कर सकती है? – अन्तर्राष्ट्रीय संधि व समझौते को लागू करने हेतु
क्या भारतीय संघ का कोई राज्य किसी विदेशी राष्ट्र या अन्तर्राष्ट्रीय संगठन से ऋण ले सकता है ? – नहीं
सरकारिया आयोग की स्थापना किसके सम्बन्ध में जाँच के लिए हुई थी – केन्द्र-राज्य सम्बन्ध का
केन्द्र-राज्य सम्बन्धों पर विचार करने के लिए सरकारिया आयोग का गठन कब हुआ ? – 1983 ई. में
भारतीय संविधान में अवशिष्ट अधिकारों को – संघीय सरकार को दिया गया है।
समवर्ती सूची में लिखे विषयों पर अधिनियम बनाने का अधिकार किसके पास है? – राज्य और संघ के
पंचायती राज विषय है – राज्य की सूची में
भूमि सुधार किस के विषय के अन्तर्गत है? – राज्य सूची के
आर्थिक नियोजन विषय है कौन-सा विषय समवर्ती सूची में है? – समवर्ती सूची में
भारतीय संविधान की सातवीं अनुसूची के अन्तर्गत राज्य सूची में किसका उल्लेख नहीं है? – गैस का
कौन-सा विषय संघ सूची के अन्तर्गत समाविष्ट है ? – जनगणना
शिक्षा किस सूची के अन्तर्गत आती है ? – समवर्ती सूची के
कौन राज्य सूची में नहीं है? – सुरक्षा
सामाजिक सुरक्षा एवं सामाजिक बीमा विषय है? – समवर्ती सूची में
शिक्षा को किस संविधान संशोधन द्वारा राज्य सूची से हटाकर समवर्ती सूची में शामिल किया गया ? – 42वें
रेलवे पुलिस किस सूची में है ? – राज्य सूची में
विवाह, संविद श्रम, कल्याण, बीमा, आर्थिक व सामाजिक योजना जैसे विषय किस सूची के अन्तर्गत आते हैं ? – समवर्ती सूची के
मुद्रा, प्रतिरक्षा, बैंक, प्रादेशिक मामले, डाक-तार, नागरिकता आदि विषय किस सूची में रखे गये हैं? – संघ सूची में
पुलिस, न्याय, स्थानीय, स्वशासन, स्वास्थ्य, कृषि, सिंचाई आदि विषयों को किस सूची में रखा गया है? – राज्य सूची में
∗ विधायी शक्तियों का केन्द्र तथा राज्यों के मध्य वितरण संविधान की निम्न अनुसूचियों से किस एक में है?
(a) छठी
(b) सातवीं
(c) आठवीं
(d) नवीं
UP Lower Sub (Pre) 2008
UP PCS (Pre) 1993
उत्तर-(b)
भारतीय संविधान के किस भाग में केन्द्र-राज्य विधायी सम्बन्ध दिए गए हैं?
(a) भाग X मे
(b) भाग XI में
(c) भाग XII में
(d) भाग XIII में
UP RO/ARO (Pre) 2014
UP PCS (Mains) 2004
उत्तर-(b)
विधायी शक्तियों की संघीय सूची में समाविष्ट किसी विषय के सम्बन्ध में भारत के उच्चतम न्यायालय के अधिकार क्षेत्र बढ़ाने का अधिकार दिया गया है – संसद को
अन्तर्राष्ट्रीय संधियों के भारत के किसी भाग अथवा सम्पूर्ण भारत में लागू करने के लिए संसद कोई भी कानून बना सकती है – बिना किसी राज्य की सहमति से
केन्द्र और राज्यों के बीच वैधानिक शक्तियों का बँटवारा दिया हुआ है – 7वीं अनुसूची में
अवशिष्ट अधिकार क्या है? – वे अधिकार जो किसी भी सूची में शामिल नहीं हैं
केन्द्र-राज्य सम्बन्ध में विवाद का एक कारण रहा है – राज्यपाल का पद
सरकारिया आयोग रिपोर्ट किससे सम्बन्धित है? – योजना आयोग की शक्तियों से
रेलवे, भारत के संविधान में कौन-सी लिस्ट (सूची) में आता है? – केन्द्रीय सूची में
हमारे संविधान में आर्थिक नियोजन शामिल हैं – समवर्ती सूची में
Synonyms**general knowledge Question
1.Revel in
MEANING IN ENGLISH enjoy oneself
MEANING IN HINDI आनंद लेना
2.Revelation
MEANING IN ENGLISH disclosure of a previously unknown fact
MEANING IN HINDI रहस्योद्घाटन
3.Reverie general knowledge Question
MEANING IN ENGLISH daydream
MEANING IN HINDI सपना, कोरी कल्पना
4.Rigorous
MEANING IN ENGLISH extremely exhaustive
MEANING IN HINDI कठिन, सख्त
5.Rouse
MEANING IN ENGLISH to awaken
MEANING IN HINDI जगाना
6.Rout
MEANING IN ENGLISH an overwhelming defeat, to defeat badly
MEANING IN HINDI हार, हराना
7.Rusticity
MEANING IN ENGLISH the quality of being rustic
MEANING IN HINDI गंवारूपन
8.Salient
MEANING IN ENGLISH noteworthy or significant
MEANING IN HINDI मुख्य, महत्वपूर्ण
9.Salutary
MEANING IN ENGLISH beneficial
MEANING IN HINDI लाभदायक
10.Sanitise
MEANING IN ENGLISH cleaning or sterilizing
MEANING IN HINDI स्वच्छ बनाना, कीटाणु रहित करना
11.Sauntering
MEANING IN ENGLISH a leisurely stroll
MEANING IN HINDI इत्मीनान से टहलना
12.Savage
MEANING IN ENGLISH fierce, violent, and uncontrolled
MEANING IN HINDI जंगली, बर्बर
13.Seclude
MEANING IN ENGLISH separate
MEANING IN HINDI अलग करना
14.Sheer
MEANING IN ENGLISH change course
MEANING IN HINDI रास्ता बदलना
15.Shrink
MEANING IN ENGLISH to be smaller
MEANING IN HINDI सिकुड़ना, छोटा होना
[…] का कार्यकाल है […]