general knowledge questions
दोस्तों जैसे की आप सभी जानते हे RPF की वेकैंसी आगयी हे और GK QUESTION के QUESTION एग्जाम के आत हे तपो आप के लिए हम ऐसे ही मोस्ट इम्पोर्टेन्ट QUESTION धुंध के हिंदी एवं इंग्लिश दोनों में निचे दिए गए हे
❝ सर्वोच्च न्यायालय ❞ GK QUESTION
भारतीय संविधान के किस भाग में संघीय न्यायपालिका का उल्लेख है? – भाग-V
सर्वोच्च न्यायालय में तदर्थ न्यायाधीश की नियुक्ति होती है जब – न्यायालय के किसी सत्र के लिए न्यायाधीशों का कोरम (गणपूर्ति) नहीं होता
सर्वोच्च न्यायालय में तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन कर सकता है ? – राष्ट्रपति की अनुमति प्राप्त कर सर्वोच्चय न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
संविधान का व्याख्याकार और संरक्षक कौन है? – सर्वोच्च न्यायालय
सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त होने के लिए व्यक्ति को कम से कम कितने वर्ष उच्च न्यायालय का एडवोकेट होना चाहिए? – 10 वर्ष
भारत के सर्वोच्च न्यायालय का एक न्यायाधीश कितनी उम्र तक अपने पद पर बना रह सकता है? – 65 वर्ष तक
उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति की आयु है – 65 वर्ष
सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के विर…GK QUESTION IN
(c) यह केवल परामर्श सम्बन्धी तथा अपीलीय क्षेत्राधिकार रखता है
(d) यह मूल, अपीलीय और परामर्श सम्बन्धी क्षेत्राधिकार रखता है
UP PCS (Mains) 2013
UP PCS (Mains) 2010
उत्तर- (d)
∗ ज्ञान भारतीय संविधान में अनुच्छेद 131 के तहत सर्वोच्च न्यायालय के मूल क्षेत्राधिकार, अनुच्छेद 132-136 के तहत अपीलीय क्षेत्राधिकार तथा अनुच्छेद 143 के तहत परामर्श सम्बन्धी क्षेत्राधिकार का विवरण है।
भारतीय संविधान का संरक्षक कौन है general knowledge questions
(a) राष्ट्रपति
(b) संसद
(c) मंत्रिपरिषद
(d) सर्वोच्च न्यायालय
MP PCS (Pre) 2015
MP PCS (Pre) 2010
उत्तर- (d)
Q लोकहित वाद (मुकदमे की संकल्पना का उदगम देश है
(a) आस्ट्रेलिया
(b) भारत
(c) यू. एस. ए.
(d) यू. के.
UP PCS (Mains) 2011GK QUESTION IN
उत्तर-(c)
IAS (Pre) 1997
राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के निर्वाचन में विवाद के मामलों को किसको प्रस्तुत किया जाता है? – भारत के उच्चतम न्यायालय को
राष्ट्रपति कानूनी मामलों में किससे परामर्श ले सकता है? – सर्वोच्च न्यायालय से
उच्चतम न्यायालय को परामर्शदात्री बनाया गया है – अनुच्छेद 143 में
न्यायालय के प्रारंभिक क्षेत्राधिकार से तात्पर्य है – पहली बार (सीधे मामलों की सुनवाई की योग्यता
उच्चतम न्यायालय द्वारा परमादेश किसे जारी किया जाता है? – किसी अधिकारी को सरकारी आदेश निभाने के लिए केन्द्र और राज्यों के बीच होने वाले विवादों का निर्णय करने की भारत के उच्चतम न्यायालय की शक्ति आती है।
भारत का उच्चतम न्यायालय कानूनी तथ्य के मामलों में राष्ट्रपति को परामर्श देता है – तभी जब वह ऐसे परामर्श के लिए कहता है
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के अधिनियम 1993 के अनुसार, कौन इस आयोग का अध्यक्ष बन सकता है?
general knowledge questions 2
- केवल भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायमूर्ति QUESTION
किस वाद में सर्वोच्च न्यायालय ने कहा था कि संसद को मूल अधिकार में संशोधन करने की शक्ति प्राप्त है, पर वह संविधान के मूल ढाँचे में संशोधन नहीं कर सकती ? – केशवानन्द भारती याद में
सर्वोच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे ? – हीरालाल जे. कानिया
सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद पर सर्वाधिक लम्बी अवधि तक कौन पदस्थ रहा ? – वाई. वी. चन्द्रचूड़ सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद पर सबसे कम समय तक कौन आसीन रहा ? – कमल नारायण सिंह
उच्चतम न्यायालय की सबसे पहली महिला न्यायाधीश कौन थी ? – फातिमा बीबी
संविधान की व्याख्या करने का अन्तिम अधिकार किसे प्राप्त है ? – सर्वोच्च न्यायालय को
कौन-सा अनुच्छेद न्यायालय को अभिलेख न्यायालय का स्थान प्रदान करता है? – अनुच्छेद 129
जब भारतीय न्यायिक पद्धति में लोकहित मुकदमा (PIL) लाया गया तब भारत के मुख्य न्यायमूर्ति कौन थे ? – पी. एन. भगवती
सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त होने के लिए व्यक्ति को कम-से-कम कितने वर्ष उच्च न्यायालय का एडवोकेट होना चाहिए? – 10
सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश भारत के राष्ट्रपति द्वारा हटाए जा सकते हैं। – संसद में महाभियोग प्रस्ताव पारित होने पर
भारत में उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या बढ़ाने का अधिकार किसके पास होता है ? – भारत की संसद के
सर्वोच्च न्यायालय के जजों का वेतन किससे आहरित होता है? – संचित निधि से general knowledge questions
[…] YESE HI GK KE QUESTION KE LIYE AAP HAMARA YE BLOG BHI PADH SAKTE HE https://espertlearner.com/rpf-most-importent-50-qustion-in-hindi-gk/ […]